विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2022

राज ठाकरे के बाद शरद पवार ने भी अंधेरी उपचुनाव निर्विरोध कराने की वकालत की

शरद पवार ने याद दिलाया कि गोपीनाथराव मुंडे के देहांत के बाद एनसीपी का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा था, राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को लिखी चिट्ठी

राज ठाकरे के बाद शरद पवार ने भी अंधेरी उपचुनाव निर्विरोध कराने की वकालत की
शरद पवार ने कहा, अंधेरी ईस्ट का चुनाव निर्विरोध कराकर महाराष्ट्र को सही संदेश देना उचित होगा.
मुंबई:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) से अपना उम्मीदवार नहीं उतारने के अनुरोध के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने अंधेरी का चुनाव निर्विरोध कराने की वकालत की है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने निवास सिल्वर ओक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि अंधेरी का उपचुनाव निर्विरोध होना चाहिए.

मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विधायक रमेश लटके के निधन से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव के लिए बीजेपी के मुर्जी पटेल ने नामांकन दाखिल किया है.

शरद पवार ने आज याद दिलाया कि गोपीनाथ मुंडे की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद महाराष्ट्र में उपचुनावों की घोषणा की गई. उस समय उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के रूप में फैसला किया था कि अगर गोपीनाथ मुंडे के परिवार का कोई सदस्य चुनाव में खड़ा होगा तो पार्टी उसके सामने कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

शरद पवार ने यह भी अपील की कि नगर निगम और विधानमंडल में दिवंगत रमेश लटके के योगदान और निर्वाचित प्रतिनिधि के कार्यकाल को देखते हुए यह चुनाव निर्विरोध कराकर महाराष्ट्र को सही संदेश देना उचित होगा.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को पत्र लिखा है. उन्होंने अंधेरी ईस्ट के उपचुनाव में बीजेपी (BJP) का प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने और शिवसेना के दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी रितुजा लटके के निर्विरोध विधायक चुने जाने का रास्ता साफ करने का अनुरोध किया है. रितुजा लटके शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार हैं.   

राज ठाकरे ने पत्र में लिखा है कि, मैं एक विशेष अनुरोध करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं. विधायक रमेश लटके के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. वहीं उनकी पत्नी रितुजा लटके ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. रमेश एक अच्छे कार्यकर्ता थे. शाखा प्रमुख पद से उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. मैं उनके राजनीतिक सफर का गवाह हूं. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी विधायक बनेगी तो रमेश की आत्मा को शांति मिलेगी.

उन्होंने लिखा है कि, मेरा अनुरोध है कि भारतीय जनता पार्टी वह चुनाव न लड़े और देखे कि उनकी पत्नी रितुजा लटके विधायक बनें. हमारी पार्टी की ओर से ऐसे में जब दिवंगत विधायक के परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते हैं, तो कोशिश होती है कि चुनाव न कराया जाए.

ठाकरे ने कहा है कि, मुझे लगता है कि ऐसा करके हम जनता के दिवंगत प्रतिनिधि को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.  मेरा दिल मुझसे कहता है कि हमें भी ऐसा ही करना चाहिए. ऐसा करना हमारे महाराष्ट्र की महान संस्कृति के अनुरूप भी है. मुझे आशा है कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार करेंगे.

गौरतलब है कि मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट से शिवसेना के विधायक रमेश लटके का मई महीने में दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. रमेश लटके पहली बार सन 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अंधेरी पूर्व से लड़े थे और उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश शेट्टी को हराया था. इसके बाद वे साल 2019 में दूसरी बार निर्दलीय उम्मीदवार एम पटेल को हराकर विधायक चुने गए थे. रमेश लटके कई बार बीएमसी में पार्षद भी रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com