विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2018

आर्मी डे पर हुए हादसे के बाद हेलीकॉप्टर से रस्सी से कूदने वाली प्रैक्टिस पर रोक

जांच पूरी होने तक इस प्रैक्टिस पर रोक जारी रहेगी. बता दें कि 15 जनवरी को आर्मी डे है.

आर्मी डे पर हुए हादसे के बाद हेलीकॉप्टर से रस्सी से कूदने वाली प्रैक्टिस पर रोक
आर्मी डे पर हुए हादसे के बाद हेलीकॉप्टर से रस्सी से कूदने वाली प्रैक्टिस पर रोक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: हेलीकॉप्टर से रस्सी से ड्रॉप होने वाली प्रैक्टिस पर रोक लगा दी गई है. आर्मी डे पर प्रैक्टिस के दौरान सेना के 3 जवान घायल हुए थे. इसके बाद यह रोक लगाई गई है. जांच पूरी होने तक इस प्रैक्टिस पर रोक जारी रहेगी. बता दें कि 15 जनवरी को आर्मी डे है.

भारतीय सेना ने साल 2017 में रणनीतिक अभियानों के तहत 138 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए

30 फ़ीट की ऊंचाई से सेना के जवान हेलीकॉप्टर से रस्सी की मदद से उतरने की प्रैक्टिस कर रहे थे. ये हादसा मंगलवार 9 जनवरी को हुआ जब जवान आर्मी डे परेड के लिए तैयारी कर रहे थे. सेना का कहना है कि हादसा हेलीकॉप्टर के बूम में खराबी के कारण हुआ और हादसे की जांच की जा रही है.

VIDEO- आर्मी-डे परेड की रिहर्सल के दौरान 3 जवान घायल


बताया जा रहा कि हेलीकॉप्टर के बूम में कुछ गड़बड़ी आ गयी जिससे ये रस्सी खुलकर गिर गयी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही हैं और उसके बाद ही पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि हादसे की वजह क्या रही? बूम में ही रस्सी लगाई जाती हैं, जिसको पकड़कर धीरे-धीरे जवान नीचे उतरते हैं.  कमांडो ऑपेरशन के दौरान सेना के जवान ऐसी कार्रवाई करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: