विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2012

शादी से इनकार पर अफगानी महिला की हत्या

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के एक अतिथि गृह में शादी से इनकार किए जाने के बाद 22 वर्षीय एक अफगानी महिला की उसके मंगेतर ने कथित तौर पर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात जगनपुर के शमशेर होमस्टे गेस्ट हाउस में कथित तौर पर उमैद ने पैमना खनजार की चाकू मारकर हत्या कर दी।

अमेरिका में पढ़ाई कर रही खनजार 21 फरवरी को दिल्ली आई थी और अपने एक रिश्तेदार के यहां ठहरी थी, जबकि रूस में पढ़ाई करने वाले उमैद गेस्ट हाउस में रूका हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि उन दोनों की सगाई हो चुकी थी। शनिवार रात गेस्ट हाउस में दोनों की तकरार हो गई, जिसके बाद खनजार ने शादी से इनकार कर दिया। गुस्से में आकर उमैद ने कथित तौर पर चाकू मार कर खनजार की हत्या कर दी। लड़के को हिरासत में ले लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगान महिला की हत्या, दिल्ली में अपराध, Afghan Woman Killed, Crime In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com