विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

..तो इस वजह से नहीं लड़ पाएंगे अभिनेता 'विशाल कृष्णा' चुनाव

गौरतलब है कि अभिनेता विशाल कृष्णा ने शनिवार को अचानक ही चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

..तो इस वजह से नहीं लड़ पाएंगे अभिनेता 'विशाल कृष्णा' चुनाव
(फाइल फोटो)
चेन्नई: आरके नगर विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार रात जांच पूरी होने के बाद, 21 दिसंबर को यहां होने वाले उपचुनाव के लिए विजय कृष्णा का नामांकन रद्द कर दिया है. अपने आदेश में चुनाव अधिकारी ने कहा है कि प्रस्तावकों की जरूरी संख्या ने विशाल कृष्णा के उम्मीदवारी को वैध तरीके से नहीं प्रस्तावित किया और अभिनेता के पास सिर्फ आठ ही वैध प्रस्तावक थे.

यह भी पढ़ें : चित्रकूट में भाजपा की हार पर अखिलेश का निशाना, कहा - गुजरात में भी यही नजारा दिखेगा

चुनाव अधिकारी के वेलुसामी ने अपने आदेश में कहा, 'इसलिए वह वैध नामांकन की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं.' अधिकारी ने अपने आदेश में कहा, 'इसलिए विशाल कृष्णा का नामांकन मेरी जांच के अनुसार खारिज किया जाता है.' गौरतलब है कि अभिनेता विशाल कृष्णा ने शनिवार को अचानक ही चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

VIDEO : शिव'राज' में हारे चित्रकूट! उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को दी पटखनी​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com