विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2020

कांग्रेस को झटका, अभिनेत्री-राजनेता विजयाशांति बीजेपी में हुईं शामिल

अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले विजयाशांति का फिर बीजेपी से जुड़ना 'भगवा पार्टी' के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. हैदराबाद के हाल ही में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी ने आक्रामक प्रचार अभियान के जरिये अच्‍छा प्रदर्शन किया है.

कांग्रेस को झटका, अभिनेत्री-राजनेता विजयाशांति बीजेपी में हुईं शामिल
विजयाशांति ने सियासत की शुरुआत बीजेपी से ही की थी
नई दिल्ली:

दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री विजयाशांति (Vijayashanti)आधिकारिक रूप से बीजेपी (BJP) में शामिल हो गई हैं. पार्टी मुख्यालय पर उन्‍हें सदस्यता दी गई. शाम को विजयाशांति, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से भेंट करेंगी. उन्‍होंने पिछले सप्‍ताह कांग्रेस से इस्‍तीफा दिया था. विजयाशांति कई  पार्टियों में रही हैं, उन्‍होंने शुरुआत बीजेपी से की, बाद में अपनी पार्टी बनाई जिसका विलय तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (TRS) में हो गया. TRS से वे सांसद बनीं, बाद में कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं और बाद में वापस बीजेपी में आ गई हैं.

राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- आतंकी जैसे दिखते हैं पीएम मोदी

अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले 54 वर्षीय विजयाशांति का फिर बीजेपी से जुड़ना 'भगवा पार्टी' के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. हैदराबाद के हाल ही में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी ने आक्रामक प्रचार अभियान के जरिये अच्‍छा प्रदर्शन किया है. पार्टी ने इन चुनावों में 150 में से 48 सीटों पर कब्‍जा किया है, यह संख्‍या पहले नंबर पर रही सत्‍तारूढ़ टीआरएस से केवल सात कम है. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में केवल दो सीटों पर जीत हासिल कर पाई है.

तमिलनाडु की खुशबू सुंदर के बाद दक्षिण भारत में बीजेपी से जुड़ी विजयाशांति दूसरी हाईप्रोफाइल कांग्रेस लीडर हैं. जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (GHMC) चुनाव के नतीजे आने के बाद विजयाशांति ने शुक्रवार को इस्‍तीफा दे दिया था. विजयाशांति ने पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को तानाशाह बताया था और उनकी आतंकी से तुलना की थी. नजदीकी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस से विजयाशांति का मोहभंग हो गया था. वे पिछले कुछ समय से कांग्रेस के कार्यक्रमों और गतिविधियों में सक्रिय नहीं थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जवाब दिया तो हिल जाओगे... केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का कनाडा को करारा जवाब
कांग्रेस को झटका, अभिनेत्री-राजनेता विजयाशांति बीजेपी में हुईं शामिल
छत्तीसगढ़: पुलिसवालों से इतनी नफरत, गर्म तेल डाला, कांस्टेबल की पत्नी-बेटी के अर्धनग्न शव खेत में फेंके
Next Article
छत्तीसगढ़: पुलिसवालों से इतनी नफरत, गर्म तेल डाला, कांस्टेबल की पत्नी-बेटी के अर्धनग्न शव खेत में फेंके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com