विज्ञापन

2022 में इस एक्टर ने दी 500 करोड़ की फिल्म, मगर इस एक फिल्म को रिलीज करने में लग रहा डर, शूटिंग 90 फीसदी पूरी

कमल हासन की 1996 में रिलीज हुई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'इंडियन' को तमिल सिनेमा की पहली पैन-इंडियन हिट फिल्म कहा जाता है. शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पूरे भारत में दर्शकों का दिल जीता था.

2022 में इस एक्टर ने दी 500 करोड़ की फिल्म, मगर इस एक फिल्म को रिलीज करने में लग रहा डर, शूटिंग 90 फीसदी पूरी
90 फीसदी शूटिंग होने के बाद भी रिलीज नहीं हो रही है ये फिल्म
नई दिल्ली:

कमल हासन की 1996 में रिलीज हुई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'इंडियन' को तमिल सिनेमा की पहली पैन-इंडियन हिट फिल्म कहा जाता है. शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पूरे भारत में दर्शकों का दिल जीता था. इसके बाद 2017 में 'इंडियन 2' की घोषणा हुई, लेकिन कई मुश्किलों के कारण यह फिल्म 7 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो पाई. देरी से रिलीज होने के कारण फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन 'इंडियन 2' उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इसे शंकर की सबसे कमजोर फिल्म माना गया. इस फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये था. 

ये भी पढ़ें: 1485 करोड़ का बजट, एक घंटे 55 मिनट की फिल्म, सैयारा को भी छोड़ा पीछे

सोशल मीडिया पर फिल्म के वीएफएक्स और स्टंट दृश्यों की जमकर आलोचना हुई, जबकि समीक्षकों ने इसकी कमजोर कहानी और स्क्रिप्ट का मजाक उड़ाया. इस असफलता के कारण 'इंडियन 3', जिसकी 90% शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी, का काम रुक गया. निर्माता इस फिल्म को आगे बढ़ाने को लेकर असमंजस में थे. 'इंडियन 3' की ज्यादातर शूटिंग हो चुकी है, और केवल एक गाना और कुछ महत्वपूर्ण सीन बाकी हैं. लेकिन 'इंडियन 2' की नाकामी और कमल हासन व शंकर की पेमेंट की मांग के कारण प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था.

अब खबर है कि 'इंडियन 3' फिर से शुरू होने जा रही है, क्योंकि कमल हासन और शंकर बिना पेमेंट लिए बाकी सीन्स की शूटिंग करने को तैयार हैं. एशियानेट के अनुसार, इस फैसले के पीछे सुपरस्टार रजनीकांत का बड़ा योगदान है, जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाकर टीम को एकजुट किया. यह कदम कमल हासन और शंकर के करियर को नई ऊंचाई दे सकता है.

'इंडियन 3' 1996 की 'इंडियन' का प्रीक्वल है, जिसमें कमल हासन स्वतंत्रता सेनानी सेनापति की भूमिका में नजर आएंगे. काजल अग्रवाल भी अहम किरदार में हैं. 'इंडियन 2' के क्लाइमेक्स में दिखाया गया 'इंडियन 3' का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था. आपको बता दें कि कमल हासन ने साल 2022 में फिल्म विक्रम से धूम मचा दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com