विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2019

विमानों से खाना 'चुराने' के आरोप में Air India के चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

एयर इंडिया (Air India) ने विमानों से भोजन और राशन सामग्री की 'चोरी' के आरोप में अपने चार कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.

विमानों से खाना 'चुराने' के आरोप में Air India के चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

एयर इंडिया (Air India) ने विमानों से भोजन और राशन सामग्री की 'चोरी' के आरोप में अपने चार कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. राष्ट्रीय एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बता दें कि एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी (Ashwani Lohani) ने अगस्त, 2017 में आंतरिक स्तर पर एक पत्र लिखकर कहा था कि ऐसा देखा गया है कि ग्राउंड स्टाफ और अधिकारी विमान के गंतव्य तक पहुंचने के बाद बचे हुए खाने और राशन सामग्री का इस्तेमाल 'अपने निजी इस्तेमाल' के लिए करते हैं. इसमें कहा गया था, 'इस तरह के कार्यों में लिप्त अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाएगा.'

Air India की फ्लाइट में शख्स ने मंगाया इडली-सांभर, अंदर से निकली ऐसी चीज कि सभी रह गए हैरान

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि 'अगस्त, 2017 में परिपत्र जारी किये जाने के बाद से एयरलाइन ने बचे हुए खाने एवं राशन सामग्री की चोरी करते हुए पाये गए कैटरिंग विभाग के दो कर्मचारियों एवं केबिन क्रू के दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.'

Air India की नयी योजना से सस्ते में पहुंचे विदेश, बस अपनाएं यह तरीका

अधिकारी ने बताया इस काम में लिप्त पाए जाने पर कैटरिंग विभाग के एक सहायक प्रबंधक और एक वरिष्ठ सहायक को क्रमशः 63 दिन और तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल मार्च में नई दिल्ली-सिडनी मार्ग के केबिन क्रू के दो सदस्यों को चेतावनी दी गई और घरेलू उड़ानों तक सीमित कर दिया गया. एयर इंडिया ने इस बारे में पूछे गए सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

VIDEO: नया एयर इंडिया है जेट?​

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com