विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2014

उत्तराखंड : हल्द्वानी में तेजाब से हमला, 11 बच्चों समेत 19 झुलसे

हल्द्वानी:

उत्तराखंड के हल्द्वानी में तेजाब से 19 लोग झुलस गए हैं और यह सब एक पारिवारिक रंजिश में हुआ है। आपसी रंजिश के चलते एक परिवार ने दूसरे परिवार पर तेजाब से हमला कर दिया।

इस हमले में 19 लोग झुलस गए हैं, जिसमें 11 बच्चे शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि तेजाब बेचे जाने पर प्रतिबंध है, लेकिन फिर भी तेजाब कैसे खरीदा गया यह सवाल अनसुलझा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, हल्द्वानी में तेजाब से हमला, तेजाब से हमला, Acid Attack In Haldwani, Acid Attack, Uttrakhand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com