जम्मू कश्मीर में मौसम का जबरदस्त कहर बरपा है। बिना मौसम के बारिश और बर्फबारी की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है। नदी नाले उफान पर हैं। कई जगह बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे अभी हालात और भी खराब हो सकते हैं।
17 वर्षीया समीना की मौत पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में हो गई। समीना की मौत रविवार को हुई जब वो शाम पानी भरने गई थी। तभी वो भूस्खलन का शिकार हो गई। पुंछ जिले के ही 42 वर्षीय एक अधिकारी की मौत भी भूस्खलन के कारण मलबे में दबकर हो गई। उधर कश्मीर के पुलवामा जिले में एक बच्ची और उसकी मां भूस्खलन की चपेट में आ गईं। पुलिस और स्थानीय लोगों की कोशिश से मां को तो बचा लिया गया, लेकिन चार साल की बच्ची हादसे का शिकार हो गई।
उधमपुर के पास जम्मू-श्रीनगर हाईवे दोबारा बंद कर दिया गया। इससे दोनों ओर रास्ते में सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। कई पहाड़ी इलाकों में बिजली-पानी की सप्लाई ठप हो गई है। सभी ऊंचे पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही हिमपात हुआ है।
इस बीच जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे को खऱाब हालत की वजह से बंद कर दिया गया है जिसके चलते 2000 से ज्यादा वाहन फंसे पड़े हैं। मौसम साफ होने के बाद ही फिर से जम्मू-श्रीनगर हाइवे को खोला जा सकेगा। हाइवे पर फंसे लोगों के सामने इस समय पीने के पानी और खाने की समस्या खड़ी हो गई है। पुलिस स्थानीय प्रसाशन के साथ मिलकर जाम में फंसे लोगों के लिए पानी और खाने की व्यवस्था कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं