विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 02, 2019

बीजेपी पर 'आप' का पलटवार : बेईमानी तो आप कर रहे; 25 लाख में बिना सुविधाओं का कमरा बना रहे

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर दिल्ली बीजेपी ने लगाया स्कूलों में कमरों के निर्माण में घोटाले का आरोप

Read Time: 9 mins
बीजेपी पर 'आप' का पलटवार : बेईमानी तो आप कर रहे; 25 लाख में बिना सुविधाओं का कमरा बना रहे
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी के घोटाले के आरोप पर पलटवार किया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर 2000 करोड़ के शिक्षा घोटाले का आरोप लगा रही बीजेपी अब खुद घिरती नजर आ रही है. मनीष सिसोदिया ने आज बीजेपी शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाया है कि उसने 43 क्लास रूम बनाने के लिए 10.73 करोड़ रुपये की एस्टिमटेड कॉस्ट बताकर रेसोलुशन पास किया है.  इस, हिसाब से एक कमरे के निर्माण पर 24 लाख 95 हजार व्यय होंगे और वे सुविधाएं भी नहीं होंगी जो दिल्ली सरकार स्कूलों को देने जा रही है.  

मनीष सिसोदिया ने एनडीटीवी इंडिया से कहा 'हमको एक कमरा 25 लाख का नहीं पड़ रहा, मनोज तिवारी एस्टीमेटेड कॉस्ट के आधार पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. यह कमरा पच्चीस लाख से कहीं ज्यादा सस्ता बन रहा है. हो सकता है उससे आधी कीमत में बन जाए.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि 'लेकिन मेरा कहना है कि अगर 25 लाख में भी पड़ रहा होता तो उसमें नुकसान क्या है? अगर शानदार डेस्क हम बच्चों को दे रहे हैं, बोर्ड हम दे रहे हैं, लाइट हम दे रहे हैं, फैन लगाकर दे रहे हैं. यह सब 25 लाख के अंदर शामिल है. कमरों के अंदर टाइल लगी हुई हैं कॉरिडोर बने हुए हैं, सीढ़ियां बनी हुई हैं, पानी का आरओ लगा हुआ है. फायर फाइटिंग सिस्टम बना हुआ है. इन सबकी कीमत इसमें शामिल है.'

क्या है 25 लाख रुपये के क्लासरूम की कहानी? जानिए PWD के चीफ इंजीनियर की जुबानी

सिसोदिया ने कहा कि 'बीजेपी शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 42 कमरों को बनाने का एक रेजोल्यूशन पास किया गया है और उसकी अनुमानित लागत 10.73 करोड़ है. इसके हिसाब से एक कमरा 24 लाख 95 हजार का पड़ेगा. लेकिन बीजेपी के इस 25 लाख रुपये में न तो फायर फाइटिंग है, न पानी है, न कोरिडोर हैं, न रेन वॉटर हार्वेस्टिंग है, न महंगी टाइल्स हैं. इसका मतलब बेईमानी तो आप कर रहे हो.'

मनोज तिवारी को मनीष सिसोदिया की चुनौती, घोटाला किया तो गिरफ्तार करो; नहीं तो माफी मांगो

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'हमें खुशी है कि अगर हमें 25 लाख रुपये भी अपने बच्चों के लिए खर्च करने पड़ेंगे तो हम करेंगे. न इसमें हमें शर्म है और न हमें डर है. गरीब बच्चों को पच्चीस लाख के कमरे क्यों न मिलें?'

VIDEO : सिसोदिया ने कहा- मनोज तिवारी मुझे भ्रष्ट साबित करें, या फिर माफी मांगें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
47 डिग्री का टॉर्चर : बिजली गुल, गर्मी फुल... उफ्फ दिल्ली में ये कैसी 'तंदूरी नाइट्स' 
बीजेपी पर 'आप' का पलटवार : बेईमानी तो आप कर रहे; 25 लाख में बिना सुविधाओं का कमरा बना रहे
तमिलनाडु में भारी बारिश, कन्याकुमारी में बांधों की हो रही निगरानी
Next Article
तमिलनाडु में भारी बारिश, कन्याकुमारी में बांधों की हो रही निगरानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;