विज्ञापन
This Article is From May 20, 2015

'आप' का पलटवार, जेटली को वित्त मंत्री बनाए जाने का खामियाजा देश भुगत रहा है

'आप' का पलटवार, जेटली को वित्त मंत्री बनाए जाने का खामियाजा देश भुगत रहा है
अरुण जेटली की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आम आदमी पार्टी) ने अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी बीजेपी की 'गहरी निराशा' और गैर-लोकतांत्रिक रुख को दर्शाती है। जेटली ने कहा था कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने की कीमत चुका रहे हैं।

जेटली पर प्रहार करते हुए 'आप' के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा कि जो आदमी अमृतसर में बुरी तरह हार गया, उसे दिल्ली की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे इस महानगर को कभी नहीं समझ पाएंगे।

बीजेपी नेता की हार का जिक्र करते हुए आशुतोष ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें (जेटली) वित्त मंत्री बनाने का खामियाजा देश भुगत रहा है, जो अमृतसर में बुरी तरह हार गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली को समझने में विफल रही है और आगामी वर्षों में वह राष्ट्रीय राजधानी से लापता हो जाएगी।

आशुतोष ने कहा, ‘बीजेपी कभी नहीं समझेगी कि दिल्ली कैसे बदली है। लोगों ने 'आप' को 67 सीटें दीं और यह टिप्पणी उस जनादेश का अपमान है। बीजेपी 20 वर्षों से दिल्ली से गुम है और अगले 20 वर्षों तक यह राष्ट्रीय राजधानी में नहीं होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com