विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2023

विधानसभा चुनाव: AAP ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, यहां जानें डिटेल

छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है. दिल्ली और पंजाब के बाद अब दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने पर पार्टी की नजर है. आप अब तक 22 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं.

विधानसभा चुनाव: AAP ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, यहां जानें डिटेल
रायपुर:

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए जारी दूसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों का नाम है. जबकि, आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है.

आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से डॉ. उज्जवला कराड़े को टिकट दिया गया है. कोटा से पंकज जेम्स उम्मीदवार बनाए गए हैं. रायपुर वेस्ट से नंदन सिंह, जबकि रायपुर ग्रामीण से तरुण वैध को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है. आप ने इससे पहले 8 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.

छत्तीसगढ़ के लिए AAP की दूसरी लिस्ट में ये हैं उम्मीदवार:-
प्रतापपुर- राजा राम श्याम
सारंगढ़- देव प्रशाद कोशले
खरसिया-विजय जयसवाल
कोटा-पंकज जेम्स
बिल्हा-जसबीर सिंह
बिलासपुर- डॉ. उज्ज्वला कराड़े
मस्तूरी- धरम दास भार्गव
रायपुर ग्रामीण-तरूण वैध
रायपुर पश्चिम- नंदन सिंह
अंतागढ़-संतराम सलाम
केशकाल- जुगलकिशोर बोध
चित्रकोट- बोमाडा राम मंडावी

8 सितंबर को जारी हुई थी पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने 8 सितंबर को छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी. इसमें 10 प्रत्याशियों के नाम थे. पहली लिस्ट में जिन 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, उसमें पिछले विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आई है. राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है.

छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है. दिल्ली और पंजाब के बाद अब दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने पर पार्टी की नजर है. आप अब तक 22 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं.


बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
सोमवार देर शाम बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में 39 नाम हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 39 प्रत्याशियों में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ 7 मौजूदा सांसदों के भी नाम हैं. 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश के चुनाव में इन दिग्गजों को उतारा
बीजेपी ने मध्य प्रदेश के चुनाव में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, फगन सिंह कुलस्ते को निवास और प्रल्हाद पटेल को नरसिंहपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-एक से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा सांसदों पर भी पार्टी ने दांव लगाया है. सांसद रीती पाठक को सीधी, राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा और गणेश सिंह को सतना से उम्मीदवार बनाया गया है.

BSP ने जारी की दूसरी लिस्ट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर यूपी की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बीएसपी की दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम हैं. इससे पहले 10 अगस्त को बीएसपी ने 7 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे. दोनों लिस्ट मिलाकर बीएसपी ने 16 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. 

ये भी पढ़ें:-

MP में जुबानी जंग! शिवराज बोले- मैंने राजनीति की परिभाषा बदली, कांग्रेस ने कहा- सत्ता से जाने का डर है

BJP के हर आदेश का पालन करूंगा... आकाश विजयवर्गीय बोले- एक लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे पिता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com