अपने आधार को विस्तार देने पर अमादा आम आदमी पार्टी (आप) ने कोष जुटाने की गतिविधि तेज कर दी है और अपने समर्थकों से 2014 रुपये चंदा देने की मांग की है। 2014 में देश में आम चुनाव कराए जाएंगे।
पार्टी ने पत्र भेजकर चुनावी कोष में अपने समर्थकों से 2014 रुपये या इससे अधिक देने की अपील की है।
आप के पत्र में कहा गया है, "हम कई राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और हमें आपके समर्थन की जरूरत है।"
पार्टी ने कहा है, "2014 को सफल बनाने के लए कम से कम 2014 समर्थक 2014 रुपये या इससे अधिक का चंदा दें।"
पांच बजे शाम तक आप की वेबसाइट पर 2014 रुपये चंदा देने वालों की भरमार हो चुकी थी। चंदा देने वालों में दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, फिनलैंड और कतर के लोग शामिल हैं।
आप की अपील में कहा गया है, "2013 वास्तव में घटनाओं का वर्ष रहा, हमने भारत में बदलाव की एक बड़ी लहर कायम करने में सफलता पाई है, जिसके बारे में हमारा विश्वास है कि यह हमारे देश की राजनीति में स्थायी बदलाव लाएगी।"
आगे कहा गया है, "2014 आम आदमी का वर्ष होगा।"
पार्टी इसके अलावा 10 रुपये और 11 रुपये का मामूली चंदा भी स्वीकार कर रही है।
पार्टी को सबसे अधिक चंदा महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से आ रहा है।
इसके अलावा केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड से भी चंदा मिल रहा है।
आप की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 4 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी को अभी तक 3 करोड़ 80 लाख रुपये का चंदा प्राप्त हो चुका है।
इसमें से अकेले गुरुवार को 28 लाख रुपये जमा हुए हैं।
सबसे ज्यादा चंदा अपने देश से प्राप्त हुआ है इसके बाद अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, सिंगापुर और कतर का नंबर आता है जहां से भारतीयों ने चंदा भेजा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं