![मुंबई के बांद्रा इलाके की दुकानों में लगी आग, सभी सुरक्षित मुंबई के बांद्रा इलाके की दुकानों में लगी आग, सभी सुरक्षित](https://i.ndtvimg.com/i/2015-07/fire-at-bandra_650x488_41437462023.jpg?downsize=773:435)
मुंबई:
मुंबई के बांद्रा इलाके में लाइन से लगी कुछ दुकाने आग की चपेट में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआत लिंकिंग रोड की एक जूते की दुकान से हुई जहां शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई थी।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि चमड़े और प्लास्टिक के सामान की वजह से आग तेजी से फैल गई। दुकानों के खुलने से पहले ही आग लग चुकी थी इसलिए अभी तक किसी के फंसने की खबर नहीं है। फिलहाल ख़बर है कि आग को काबू में कर लिया गया है। ये घटना उस वक्त की है जब मुंबई में पहले से ही तेज़ बारिश ने सब कुछ ठप्प करके रखा है। एनडीटीवी के दर्शकों ने इस दुर्घटना की कुछ तस्वीरें भेजी हैं
![]()
![]()
दमकल अधिकारियों का कहना है कि चमड़े और प्लास्टिक के सामान की वजह से आग तेजी से फैल गई। दुकानों के खुलने से पहले ही आग लग चुकी थी इसलिए अभी तक किसी के फंसने की खबर नहीं है। फिलहाल ख़बर है कि आग को काबू में कर लिया गया है। ये घटना उस वक्त की है जब मुंबई में पहले से ही तेज़ बारिश ने सब कुछ ठप्प करके रखा है। एनडीटीवी के दर्शकों ने इस दुर्घटना की कुछ तस्वीरें भेजी हैं
![](https://i.ndtvimg.com/i/2015-07/fire-at-bandra_650x400_61437461469.jpg)
![](https://i.ndtvimg.com/i/2015-07/fire-at-bandra_650x400_81437461509.jpg)
![](https://i.ndtvimg.com/i/2015-07/fire-at-bandra_650x400_81437461489.jpg)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं