प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:
रेल पटरी पर जख्मी पड़े युवक की तड़प उनसे देखी नहीं गई। वो रेल से उतर कर उसे अस्पताल ले जाने के लिए पटरी पर आगे बढ़े। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। वो जख्मी युवक तक पहुंच पाते उसके पहले ही पीछे से आ रही दूसरी लोकल ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर पर गहरा जख्म होने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जख्मी युवक अस्पताल में जिंदा है और उसका ईलाज चल रहा है।
दिल को दहला देने वाला ये हादसा मध्य रेलवे पर दिवा और मुंब्रा के बीच हुआ। ठाणे जीआरपी के 50 वर्षीय सिपाही श्रीमंत डोम्बाले सुबह 11 बजे डोम्बिवली से ठाणे जा रहे थे। तक़रीबन 4 साल से ठाणे जीआरपी में कार्यरत पुलिस सिपाही डोम्बाले जख्मी यात्रियों की मदद के लिए जाने जाते थे। बुधवार सुबह भी जब उन्होंने रेल पटरी पर पड़े जख्मी युवक को देखा तो उसकी मदद के लिये दौड़ पड़े थे।
डोम्बाले की मौत की खबर मिलते ही ठाणे रेलवे पुलिस में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। परिवार वालों की इच्छा के मुताबिक डोम्बाले को अंतिम विदाई देने के लिये उनका पार्थिव शरीर पैतृक गाव सोलापुर ले जाया गया।
दिल को दहला देने वाला ये हादसा मध्य रेलवे पर दिवा और मुंब्रा के बीच हुआ। ठाणे जीआरपी के 50 वर्षीय सिपाही श्रीमंत डोम्बाले सुबह 11 बजे डोम्बिवली से ठाणे जा रहे थे। तक़रीबन 4 साल से ठाणे जीआरपी में कार्यरत पुलिस सिपाही डोम्बाले जख्मी यात्रियों की मदद के लिए जाने जाते थे। बुधवार सुबह भी जब उन्होंने रेल पटरी पर पड़े जख्मी युवक को देखा तो उसकी मदद के लिये दौड़ पड़े थे।
डोम्बाले की मौत की खबर मिलते ही ठाणे रेलवे पुलिस में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। परिवार वालों की इच्छा के मुताबिक डोम्बाले को अंतिम विदाई देने के लिये उनका पार्थिव शरीर पैतृक गाव सोलापुर ले जाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं