विज्ञापन

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा क्षेत्र में तवांग चू नदी के आसपास जंगल में लगी भीषण आग

आग से लुंगला सब डिवीजन के कई गांवों पर खतरा मंडराया, प्रशासन ने सेना ने जवानों, स्थानीय पुलिस और निवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा क्षेत्र में तवांग चू नदी के आसपास जंगल में लगी भीषण आग
अरुणाचल प्रदेश के तवांग चू नदी के आसपास जंगल भीषण आग लगी है.
गुवाहाटी:

अरुणाचल प्रदेश के लुंगला सब डिवीजन के पामाखर सर्कल के तहत सागक्यूर गांव के नीचे तवांग चू नदी के आसपास के जंगल में कल से भीषण आग लग है. इस आग से सागक्यूर और आसपास के गांवों पर खतरा मंडराने लगा था. गांवों के आसपास आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि जंगल में फैल रही आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं.

लुंगला प्रशासन गांवों के आसपास लगी आग पर समय पर काबू पाने में सफल रहा. लुंगला में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB), तवांग ब्रिगेड के भारतीय सेना के जवानों, स्थानीय पुलिस और निवासियों के सहयोग से गांव और आवासीय भवनों के पास फैल रही आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया. इससे जानमाल की संभावित हानि को रोका जा सका.

सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, नागरिक-सैन्य तालमेल का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए भारतीय सेना के गजराज कोर के सैनिकों ने लुंगला के पास लगी भीषण जंगल की आग पर काबू पाने के लिए तवांग प्रशासन से मिले एसओएस कॉल पर तुरंत जवाब दिया. समर्पित अधिकारियों के नेतृत्व में दो अग्निशमन टुकड़ियों को तुरंत तैनात किया गया. राज्य प्रशासन के साथ समन्वय में काम करते हुए टीमों ने आग पर सफलतापूर्वक काबू पाया.

रिपोर्टों के अनुसार खड़ी पहाड़ियों और घने, दुर्गम जंगल के चुनौतीपूर्ण इलाके के कारण जंगल में लगी आग लगातार बढ़ रही है. जंगल में आग को और फैलने से रोकने के लिए सभी एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं. 

तवांग चू, यानी तवांग नदी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले की प्रमुख नदी है. तवांग जिला चीन की सीमा से सटा हुआ है.

भारतीय सेना, राज्य पुलिस, एसएसबी, बीआरओ और वन विभाग के अधिकारी सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: