अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई भारतीय मूल के दो युवकों कार्तिक और संदीप की शादी इन दिनों खासी चर्चा में है। पल्लकड़ ब्राह्मण परिवार से आने वाले कार्तिक का जन्म और पालन पोषण अमेरिका में ही हुआ है, जबकि केरल के तिरुवनंतपुरम में जन्मे संदीप साल 2008 से अमेरिका में रह रहे हैं।
खबर के मुताबिक, साल 2012 में एक ऑनलाइन डेटिंग साइट पर कार्तिक और संदीप की मुलाकात हुई। फिर एसएमएस और ई-मेल के जरिये दोनों में बातचीत शुरू हुई और इसी तरह धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ता गया। इन दोनों ने जब अपने रिश्ते की बात परिवार वालों को बताई तो कुछ चौक गए और कुछ ने विरोध भी किया। हालांकि इनके प्यार को समझते हुए दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए राज़ी हो गए।
फरवरी 2014 में दोनों की सगाई हुई और फिर शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। इस साल 18 जनवरी को दोनों पारंपरिक हिन्दू रीति रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। इस मौके पर उनके परिवार वालों के साथ करीबी दोस्त भी मौजूद थे।
इस युवा समलैंगिक जोड़े ने इसी महीने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक किया और तभी से यह शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
(सभी फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से ली गई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं