
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के मुताबिक जिस नेता ने उनसे मदद मांगी थी, वह अकेले ही केंद्र सरकार को गिराने में सक्षम है, लेकिन उन्होंने उस नेता का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया।
गडकरी के मुताबिक जिस नेता ने उनसे मदद मांगी थी, वह अकेले ही केंद्र सरकार को गिराने में सक्षम है, लेकिन उन्होंने उस नेता का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि उक्त नेता ने उनसे कब संपर्क किया था।
नागपुर में गुरुवार शाम आयोजित एक समारोह में गडकरी ने कहा, मैं मर्द का बच्चा हूं, जो करता हूं सामने करता हूं। उन्होंने कहा, मेरी आत्मा साफ है और मेरा कोई अलग एजेंडा नहीं है।
हाल के दिनों में अपने राजनीतिक जीवन में बदलाव के बारे में बीजेपी के इस पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। गडकरी की पूर्ती समूह की कंपनियों में किए गए कथित संदिग्ध निवेश के मामले में आयकर विभाग छानबीन कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं