विज्ञापन

धर्म परिवर्तन, ब्रेनवॉश और फिर आतंकी...केरल में प्रयागराज की दलित लड़की के खिलाफ हो रही थी खतरनाक साजिश 

प्रयागराज से 15 साल की लड़की को धर्म परिवर्तन के मकसद से केरल ले जाया गया था.

धर्म परिवर्तन, ब्रेनवॉश और फिर आतंकी...केरल में प्रयागराज की दलित लड़की के खिलाफ हो रही थी खतरनाक साजिश 
  • प्रयागराज की 15 साल की दलित नाबालिग लड़की को केरल ले जाने की साजिश का खुलासा हुआ है.
  • इस लड़की का ब्रेन वॉश और धर्म परिवर्तन करके उसे आतंकी बनाने की तैयारी थी.
  • लड़की को पैसों का लालच दिया गया और उसे पहले दिल्‍ली और फिर केरल ले जाया गया.
  • प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक की तलाश जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

दलित नाबालिग लड़की का माइंडवाश करके आतंकी बनाने की साजिश का खुलासा हुआ है. प्रयागराज से 15 साल की लड़की को धर्म परिवर्तन के मकसद से केरल ले जाया गया था. लड़की को उसकी महिला दोस्त ने बहला फुसला कर केरल ले गई थी. इस्लाम धर्म के बदले पैसों की लालच देकर लड़की अपनी मुस्लिम महिला दोस्त के साथ केरल पहुंची थी. 

8 मई की है घटना

नाबालिग लड़की को प्रयागराज पुलिस ने बरामद कर मां के सुपुर्द कर दिया है. पीड़ित नाबालिग लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि लड़की को इस्लाम धर्म कबूल करवा आतंकी बनाने की साजिश की जा रही थर. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता की मुस्लिम दोस्त और एक और युवक को पुलिस ने पकड़ा है. जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है. लड़की की मां को अज्ञात नंबर से जातिसूचक गाली के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई है. 

केरल में संदिग्‍ध लोगों से मुलाकात 

जानकारी के अनुसार मुस्लिम दोस्त के साथ एक लड़का भी नाबालिग को प्रयागराज रेलवे स्टेशन बाइक से छोड़ने पहुंचा था. प्रयागराज से ट्रेन से दोनों लड़कियां पहले दिल्ली पहुंची थी और फिर दिल्ली से ट्रेन से ही केरल पहुंची. मुस्लिम युवती के दोस्त ने नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़खानी भी की है, ऐसी खबरें भी हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि केरल में संदिग्ध लोगों से उसकी मुलाकात हुई थी. वहां पर पीड़िता को पैसों का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया था. 

जान बचाकर पहुंची रेलवे स्‍टेशन 

नाबालिग के ऊपर जिहाद का दवाब भी बनाया गया. पीड़िता बहुत घबरा गई और किसी तरह से बचकर रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर केरल पुलिस ने घरवालों को इसकी सूचना दी. पीड़ित लड़की को प्रयागराज पुलिस की मदद से केरल से वापस लाया गया. डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक पीड़िता की दोस्त जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह एक गिरोह के साथ शामिल है. यह गिरोह गरीब और दलित लड़कियों को बहला-फुसला कर उनका ब्रेन वाश कर धर्म परिवर्तन कराता है. गिरोह आतंकी गतिविधियों में भी शामिल है. पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में दाखिल कराया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com