बिहार में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान 98 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5871 नए मामले सामने आए. बिहार में मृतकों की संख्या बढ़कर 4241 हो गई है. जबकि कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 676045 हो गई है.
पिछले 24 घंटे के दौरान रोहतास में 15, पश्चिम चंपारण एवं सारण में 12-12, कैमूर एवं पटना में 7-7, बक्सर, मुंगेर एवं नालंदा में 5-5, गोपालगंज एवं सिवान में 4-4, खगड़िया एवं लखीसराय में 3-3, भागलपुर, दरभंगा, गया, जमुई एवं नवादा में दो-दो तथा अरवल, बांका, जहानाबाद, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर एवं शिवहर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. बिहार के बक्सर में पिछले दिनों गंगा में तैरती लाशों का मामला खूब गरमाया था.
बिहार में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में (1281) में सामने आए. अररिया में 169, अरवल में 61, औरंगाबाद में 89, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, जमुई में 55, कटिहार में 135, खगड़िया में 54, किशनगंज में 120, लखीसराय में 60, मधेपुरा में 104, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शिवहर में 128, सीतामढ़ी में 74, सिवान में 91, सुपौल में 191, वैशाली में 103 तथा पश्चिम चंपारण में 95 नये रोगी सामने आए. बिहार में अब तक कोविड के 617397 मरीज ठीक हुए. इनमें पिछले 24 घंटे के भीतर स्वस्थ हुए 9977 मरीज भी शामिल हैं.
बिहारमें पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 140070 सैम्पल की जांच की गई. बिहार में कोविड 19 के 54406 मरीजों का उपचार चल रहा है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.32 प्रतिशत है. बिहार में गुरुवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर सहित 105956 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 9497803 लोग टीका ले चुके हैं.
Covid-19 : क्यों शहीद हो रहे हैं भारत में डॉक्टर?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं