विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2022

महाराष्ट्र में कोरोना से 94 मरीजों की मौत, मिजोरम में सामने आए 2,531 नए मामले

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मंगलवार को संक्रमण के 14,372 नए मामले सामने आए. विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से 94 मरीजों की मौत हो गई जबकि एक दिन पहले महामारी से 39 मरीजों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र में कोरोना से 94 मरीजों की मौत, मिजोरम में सामने आए 2,531 नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड से 94 मरीजों की मौद हुई.
मुंबई/आइजोल:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड से 94 मरीजों की मौद हुई. यह संख्या एक दिन पहले हुई मौतों से अधिक है. वहीं, मिजोरम में संक्रमण के 2,531 नए मामले सामने आए जो कि राज्य में दैनिक मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मंगलवार को संक्रमण के 14,372 नए मामले सामने आए. विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से 94 मरीजों की मौत हो गई जबकि एक दिन पहले महामारी से 39 मरीजों की मौत हुई थी. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक संक्रमण के 77,35,481 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,42,705 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,212 नये मामले, 20 मरीजों की मौत

इस बीच मिजोरम में संक्रमण के 2,531 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,75,022 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 806 मामले सामने आए थे.

महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की पीक खत्म हो चुकी है : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

उन्होंने कहा कि महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 612 पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर एक दिन पहले 28.73 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 31.10 प्रतिशत हो गई है.

Video : महाराष्ट्र में खत्म हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर की पीक: स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com