कोलकाता:
पूर्वी मिदनापुर जिले के दो गांवों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 32 लोग बीमार हो गए।
पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने बताया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के मोयना थाना क्षेत्र स्थित नरिकेल्दाहा और कियाराना गांवों में नौ लोगों की मौत की सूचना है।
राजौरिया ने कहा, ‘‘आज देर रात तक पांच लोगों की मौत हुई जबकि कल चार लोगों की मौत हो गई थी। इसकी अभी भी जांच की जा रही है कि उनकी मौत नकली शराब पीने से हुई है या नहीं। हमने जांच के लिए अपनी टीम भेजी है।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है और वे थोड़ी समस्या होने पर भी तुरंत अस्पताल पहुंच रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने बताया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के मोयना थाना क्षेत्र स्थित नरिकेल्दाहा और कियाराना गांवों में नौ लोगों की मौत की सूचना है।
राजौरिया ने कहा, ‘‘आज देर रात तक पांच लोगों की मौत हुई जबकि कल चार लोगों की मौत हो गई थी। इसकी अभी भी जांच की जा रही है कि उनकी मौत नकली शराब पीने से हुई है या नहीं। हमने जांच के लिए अपनी टीम भेजी है।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है और वे थोड़ी समस्या होने पर भी तुरंत अस्पताल पहुंच रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं