विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

ओडिशा के बालेश्वर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, छह की मौत, 9 घायल

मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. बारिश की वजह से बचाव एवं राहत कार्य बाधित हो रहा है.

ओडिशा के बालेश्वर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, छह की मौत, 9 घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
बालेश्वर (भुवनेश्वर): ओड़िशा के बालेश्वर जिले में दीपावली से एक दिन पहले पटाखों की एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. बारिश की वजह से बचाव एवं राहत कार्य बाधित हो रहा है.

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु : विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 15 घायल

बालेश्वर के जिलाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने बताया कि यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर एक मकान में शाम करीब चार बजे एक जोरदार धमाका हुआ.मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे. छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव मिले हैं. दास ने कहा, बिना किसी कानूनी लाइसेंस के अनधिकृत रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. 

VIDEO: नैनीताल में गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग उन्होंने बताया कि 9 घायलों में से 7 को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. अन्य दो का जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबर्दस्त था कि मकान के परखच्चे उड़ गए और भारी नुकसान हुआ. मारे गए लोगों के शव इतने क्षत-विक्षत हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही विस्फोट की सटीक वजह सामने आ पाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com