औरंगाबाद:
बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर और टंडवा मार्ग पर मंगलवार की शाम नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट कर एक पुलिस जीप को उड़ा दिया, जिससे एक थाना प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
पुलिस के अनुसार, टंडवा थाना प्रभारी अजय कुमार एक बैठक कर अपनी टीम के साथ टंडवा लौट रहे थे, तभी नवीनगर से आगे बढ़ने के बाद नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर जीप उड़ा दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना में थाना प्रभारी सहित सात लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं