घायलों को बरपेटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया
बरपेटा (असम):
असम के बरपेटा में बेकी नदी में एक नौका पर बिजली गिर जाने से तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई अरैर 21 अन्य घायल हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोगोलमारी और संतरा गांवों से ताल्लुक रखने वाले 28 लोग नौका में सवार थे और मिलनबाजार के निकट यह नौका तेज वष्रा की चपेट में आ गई।
उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 लोग जख्मी हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोगोलमारी और संतरा गांवों से ताल्लुक रखने वाले 28 लोग नौका में सवार थे और मिलनबाजार के निकट यह नौका तेज वष्रा की चपेट में आ गई।
उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 लोग जख्मी हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असम, बरपेटा, बिजली गिरने से मौत, Lightning Strikes Boat, नांव पर गिरी बिजली, Assam Lightning Strike, Lightning Strike