विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2014

पेट्रोल टैंकर में विस्फोट होने से सात लोग जिंदा जले

पेट्रोल टैंकर में विस्फोट होने से सात लोग जिंदा जले
ठाणे:

मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर आज पेट्रोल से भरे एक टैंकर के पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें कम से कम सात लोग जिंदा जल गए।

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर चावरी चौकी के पास दोपहर करीब 3 बजे हुई।

नियंत्रण कक्ष के प्रमुख जयदीप विसावे ने बताया कि टैंकर में पेट्रोल भरा हुआ था, पलटने के बाद इससे आग की लपटें उठने लगी और विस्फोट हो गया। वाहन में सवार तीन लोग और चार अन्य राहगीर जिंदा जल गए।

उन्होंने बताया कि कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पास के शहर से दमकल वाहन और एंबुलेंस मौके पर भेजी गई। बहरहाल, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई-अहमदाबाद हाइवे, पेट्रोल टैंकर, पेट्रोल टैंकर में आग, Oil Tanker, Mumbai-Ahmedabad Highway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com