विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में छह की मौत, सरहद के गांवों से लोगों का पलायन

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में छह की मौत, सरहद के गांवों से लोगों का पलायन
श्रीनगर / नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से जम्मू के पुंछ और बालाकोट सेक्टर में सीमा पार से लगातार फायरिंग जारी है। भारतीय सेना भी पाक फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इससे पहले कल पाकिस्तान ने तीन बार सीज़फ़ायर तोड़ा। पुंछ की सौज़ियां और बालाकोट सेक्टर में फायरिंग की गई। बालाकोट सेक्टर में 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें बालाकोट के सरपंच भी शामिल हैं। मरने वालों में एक महिला और 12 साल का बच्चा भी शामिल है।

रविवार सुबह फिर से पाकिस्तान ने 82 एमएम मोर्टार से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ़्ट कर जम्मू लाया गया है। लगातार पाकिस्तान की ओर से हो रही फ़ायरिंग के बाद सरहद पर बसे गांवों के लोगों में काफी दहशत है और लोग वहां से पलायन कर रहे हैं। सरहद से सटे गांवों के घरों को भी काफी नुकसान पहंचा है और कई मवेशी के भी गोलाबारी में मरने की खबर है।

सेना के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना जान-बूझकर नागरिक इलाकों में फायरिंग कर रही है, ताकि लोग घर बार छोड़कर भागें। हो सकता है इसके पीछे कहीं न कहीं ये सोच भी हो कि 23-24 अगस्त को भारत-पाक सुरक्षा सलाहकार स्तर पर जो बातचीत होनी है, उससे पहले माहौल बिगाड़ा जाए।

इस बीच जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री ने बालाकोट में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वो गोलाबारी बंद करे, अन्यथा नतीजा भुगतने को तैयार रहे। पाक की ओर से फायरिंग को देखते हुए मेंढर, बीजी, बालाकोट, मानकोट जैसे इलाके में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वो घर से बाहर नहीं निकलें।

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कल रात ट्वीट कर पीएम पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया, हमारे प्रधानमंत्री को किसी के जन्मदिन और राष्ट्रीय दिवस पर ट्वीट करना तो याद रहता है, लेकिन आज पांच लोगों की मौत पर वो ट्वीट कर शोक नहीं जता पाए। ये देखकर बहुत दुख हुआ।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, सीजफायर उल्लंघन, जम्‍मू-कश्‍मीर, पुंछ सेक्‍टर, बालाकोट सेक्‍टर, पाकिस्‍तानी फायरिंग, भारतीय सेना, हिंदी खबर, हिंदी समाचार, Pakistan, Cease Fire Violation, Jammu-Kashmir, Poonch Sector, Balakot Sector, Pakistani Firing LoC, Indian Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com