विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स के छह जवान शहीद

मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स के छह जवान शहीद
नई दिल्ली: भारत-म्यांमार सीमा से सटे मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स के एक अधिकारी और पांच जवान शहीद हो गए। ये जवान 29वीं असम राइफल्स से जुड़े थे।

प्राप्त सूचना के मुताबिक, ये सैनिक जिले में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का जायजा लेकर लौट रहे थे, तभी दोपहर 1 बजे के करीब जुपी गांव में इन पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि उग्रवादी जवानों के एके-47 राइफल्स और गोलियां भी लेकर भाग गए। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले में किस उग्रवादी संगठन का हाथ है।

इस बात का शक है कि दो या उससे अधिक उग्रवादी समूहों ने संयुक्त रूप से हमला किया। सूत्रों ने बताया कि अधिक सुरक्षाकर्मियों को इलाके में रवाना किया गया है और तलाश अभियान जारी है।

गौरतलब है कि पिछले साल एनएससीएन (के) के उग्रवादियों ने इसी जिले में घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 18 सैन्यकर्मी मारे गए थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर, उग्रवादी हमला, चंदेल जिला, असम राइफल्स, Manipur, Manipur Attack, Manipur Chandel District, Assam Rifles
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com