देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना औसतन 70,000 के करीब मामले सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि देश में COVID-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 37.60 लाख के पार निकल गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने COVID-19 मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों के विश्लेषण का ग्राफ जारी किया है. इस ग्राफ के मुताबिक, देश में 54 प्रतिशत मामले 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों में दर्ज किए गए हैं. हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतों में 60 साल या उससे ऊपर के लोगों की संख्या 51 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक ग्राफ ट्वीट किया है. इस ग्राफ के मुताबिक, 8 प्रतिशत मामले 17 साल से कम उम्र के लोगों में दर्ज किए गए हैं. इस वर्ग में एक प्रतिशत मौतें हुई हैं. वहीं, 18 से 25 साल की कैटेगरी में कोरोना के 14 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस आयुवर्ग में एक प्रतिशत लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई.
#IndiaFightsCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 2, 2020
54% #COVID19 cases are in the 18-44 years age group but 51% deaths are in the 60 years and above age group. pic.twitter.com/9ToEzUigYI
इसी प्रकार, 40 प्रतिशत COVID-19 मामले 26-44 आयु वर्ग में आए हैं जबकि इस आयुवर्ग के 11 प्रतिशत लोगों की अब तक मौत हुई है. 45 से 60 वर्ष की आयु में यह आंकड़ा क्रमश: 26 और 36 प्रतिशत है. 60 या उससे अधिक उम्र के लोगों में कोरोना के मामले तो कम पाए गए हैं लेकिन इस आयुवर्ग में मृत्यु की संख्या सबसे अधिक है. कोरोना के 12 प्रतिशत मामले 60 या उससे अधिक के आयुवर्ग में दर्ज किए गए हैं जबकि इस आयुवर्ग में वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 51 प्रतिशत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं