विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2021

CCTV में कैद वारदात : दिल्‍ली के व्‍यस्‍त इलाके में हत्‍या, थोड़ी देर पहले ही स्केटिंग करते हुए गुजरे थे बच्चे

नॉर्थ दिल्‍ली के जाफराबाद इलाके में रईस अंसारी बुधवार दोपहर को अपने घर के बाहर खड़े हुए थे तभी हत्‍यारों ने बेहद नजदीक से उन पर गोलियां दागीं.

CCTV में कैद वारदात : दिल्‍ली के व्‍यस्‍त  इलाके में हत्‍या, थोड़ी देर पहले ही स्केटिंग करते हुए गुजरे थे बच्चे
नई दिल्ली:

दिल्‍ली में दिनदहाड़े हुई घटना में दो लोगों ने 50 साल के एक शख्‍स की बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्‍या कर दी. पुलिस से घटना का CCTV फुटेज हासिल करने के बाद बताया क‍ि नॉर्थ दिल्‍ली के जाफराबाद इलाके में रईस अंसारी बुधवार दोपहर को अपने घर के बाहर खड़े हुए थे तभी हत्‍यारों ने बेहद नजदीक से उन पर गोलियां दागीं. पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. फुटेज में मास्‍क पहने दो लोगों को रईस की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है. पास में ही कुछ बच्‍चे स्‍केटिंग करते हुए दिख रहे हैं.

दिल्‍ली: महज 20 रुपये के लिए युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्‍या

रोजाना के झगड़ों से तंग आकर ऑटो ड्राइवर ने गर्भवती पत्‍नी की हत्‍या की, थाने जाकर किया सरेंडर

ये दोनों शख्‍स अपने घर के नजदीक किराने की दुकान चलाने वाले रईस के नजदीक पहुंचे और उनसे बातचीत करनी शुरू कर दी. इस दौरान वीडियो में रईस अपनी स्‍कूटर की सफाई करते हुए भी नजर आए, इसके संकेत मिलता है कि हत्‍यारे, रईस एक-दूसरेे को  जानते थे. कुछ ही सेकंड में रईस अंसारी के नजदीक खड़े शख्‍स ने गन निकाली और उनके सिर पर गोली दाग दी. रईस ने शुरुआत में इन दोनों लोगों के खिलाफ संघर्ष किया. इन लोगों ने बाद में रईस का पीछा भी किया.

5an918mg

रईस अंसारी को पास के अस्‍पताल में ले जाया गया जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. आरोपियों के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी पहचान में जुटी है. पुलिस को शक है कि निजी दुश्‍मनी इस हत्‍या की वजह हो सकती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: