विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2016

नेताजी पर 50 और गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की गईं

नेताजी पर 50 और गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की गईं
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 गोपनीय फाइलों की दूसरी किश्त जारी की। ऑनलाइन उपलब्ध 1956 से 2009 तक की इन फाइलों में 10-10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्रालय की है, जबकि 30 फाइलें विदेश मंत्रालय से जुड़ी हैं।

महेश शर्मा ने कहा, 'नेताजी पर गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने का अपना वादा पूरा करते हुए हम आज 50 गोपनीय फाइलों का सेट जारी कर रहे हैं।' ये फाइलें वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ये फाइलें जारी करने के पीछे राजनीतिक उद्देश्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसका राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है। सरकार ने नेताजी पर 25 गोपनीय फाइलें जारी करने के बारे में बहुत पहले ही ऐलान कर दिया था, जब चुनाव की तारीखें घोषित भी नहीं हुई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी की 119 वीं जयंती पर सौ गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुभाष चंद्र बोस, नेताजी फाइल, नेताजी का रहस्य, Subhas Chandra Bose, Netaji Files, Netaji Mystery
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com