
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दांयी खिड़की का कांच ब्लास्ट के प्रभाव से टूट गया
पांच यात्रियों को हवाई अड्डे के क्लीनिक में ले जाया गया
यह हादसा कल शाम चार बजकर 50 मिनट पर हुआ
इंडिगो ने एक बयान में बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम चार बजकर 50 मिनट पर हुआ. इंडिगो के विमान 6-191 तक यात्रियों को ले जाने के लिए इंडिगो की बस संख्या 34 बे 17 पर खड़ी थी. यह विमान दिल्ली से मुंबई जाने वाला था. ठीक इसी समय हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट का विमान -253 अपने निर्धारित बे पर खड़ा होने के लिए मुड़ रहा था. स्पाइस जेट से हुए जेट ब्लास्ट के बाद इंडिगो की बस की खिड़की का शीशा टूट गया.
इंडिगो ने बताया कि दो घायल यात्रियों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद यात्रा करने का फैसला किया. हालांकि स्पाइसजेट ने कहा कि उसका विमान एटीसी के दिशानिर्देशों का पालन कर रहा था और दिल्ली में उतरने के बाद खड़ा होने जा रहा था. बयान में कहा गया, 'यह कहना जल्दबाजी होगी कि घटना किसी बाहरी वस्तु या स्पाइसजेट विमान के जेट ब्लास्ट से हुई या फिर बस ने वाहनों की आवाजाही वाली लेन का उल्लंघन किया या अन्य कोई कारण रहा.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं