विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2014

लीबिया से मुक्त केरल की 44 नर्सें पहुंचीं कोच्चि

लीबिया से मुक्त केरल की 44 नर्सें पहुंचीं कोच्चि
कोच्चि:

लीबिया से मुक्त कराई गईं केरल की 44 नर्सों का दल मंगलवार सुबह कोच्चि पहुंचा। वे दुबई के रास्ते मध्य पूर्व एयरलाइन से सुबह 8.50 बजे यहां पहुंचीं।

अनिवासी वासियों के कल्याण की देखरेख करने वाली राज्य की एजेंसी रूट्स-नोरका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी सुदीप ने नर्सों की अगवानी के लिए कोच्चि हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

सुदीप ने कहा, हवाई अड्डे पर उनकी सहज निकासी के लिए खास इंतजाम किए गए थे। सभी नर्सों को उनके घर पहुंचने के लिए दो-दो हजार रुपये दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ओमन चांडी और राज्य के प्रवासी मामलों के मंत्री केसी जोसेफ ने नर्सों के यहां पहुंचने पर उनसे फोन पर बात की।

नर्सों को ट्यूनिशिया की सीमा से सोमवार शाम पहले दुबई लाया गया और वहां से उन्हें यात्री विमान से कोच्चि लाया गया।

केरल की 43 अन्य नर्सें अब भी ट्यूनिशिया की सीमा पर हैं। फिलहाल यह तय नहीं है कि उन्हें कब यहां लाया जाएगा, जबकि 10 नर्सें मंगलवार शाम को वहां से रवाना होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, नर्सें देश लौटीं, केरल की नर्सें, Nurses Return Home Safely, Libya, Kerala Nurse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com