विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2017

पाठ्यपुस्तक में महिला के शरीर की नाप परिभाषित करने को लेकर CBSE ने प्रकाशक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

पाठ्यपुस्तक में महिला के शरीर की नाप परिभाषित करने को लेकर CBSE ने प्रकाशक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
नई दिल्‍ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की शारीरिक शिक्षा की पाठ्यपुस्तक में महिला के शरीर की नाप परिभाषित करने को लेकर एक निजी प्रकाशक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड ने कहा कि पुस्तक की सामग्री अनुचित है और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा तय किये गये पाठ्यक्रम से मेल नहीं खाती. बोर्ड ने एक समीक्षा समिति भी गठित की है. ‘स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा’ नाम की यह किताब सीबीएसई से जुड़े विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई जाती है. इस पुस्तक के लेखक वी के शर्मा हैं और इसका प्रकाशन दिल्ली आधारित न्यू सरस्वती हाउस ने किया है. बहरहाल, सीबीएसई ने स्पष्टीकरण दिया है कि 'वह अपने स्कूलों में निजी प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित किसी भी पुस्तक की सिफारिश नहीं करता.’

सीबीएसई प्रवक्ता ने कहा, ‘महिला के अशोभनीय चित्रण और 12वीं कक्षा के लिए शारीरिक शिक्षा कोर्स के लिए सीबीएसई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम को गलत तरीके से पेश करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुये बोर्ड ने महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेद्य) अधिनियम, 1986 की धारा छह के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.’ उन्होंने कहा, ‘बोर्ड किसी भी लिंग खास तौर से महिलाओं के लिए अप्रासंगिक, लिंगभेदी और अपमानजनक संदर्भों से ना सहमति रखता है और ना ही उसे बढ़ावा देता है. निजी प्रकाशकों की पुस्तकों का चयन करते समय स्कूलों को अधिक सतर्कता बरतनी चाहिये.’

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ओमवीर सिंह ने कहा कि किताब के लेखक और प्रकाशक के खिलाफ प्रीत विहार पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने किताबों को जब्त कर लिया है और जल्द ही लेखक और प्रकाशक को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक शिक्षा की पाठ्यपुस्तक में ‘महिलाओं के लिए शरीर का उत्तम नाप’ बताने वाले उद्धरण को लेकर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा है और आलोचकों ने इसे वापस लेने की मांग की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com