विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

मुंबई के इस युवक ने किया नरेंद्र मोदी ऐप को हैक करने का दावा, कई खामियां उजागर कीं

मुंबई के इस युवक ने किया नरेंद्र मोदी ऐप को हैक करने का दावा, कई खामियां उजागर कीं
मुंबई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक किए जाने की खबर मीडिया में आई थी. अब मुंबई के 22 साल के एक युवक ने पीएम मोदी के ऐप को हैक करने का दावा किया है. जावेद खत्री नाम के इस युवक का कहना है कि उसका इरादा हानि पहुंचाना नहीं बल्कि सुरक्षा खामियों को उजागर करना था.

गुरुवार की देर रात, पेशे से मोबाइल ऐप डेवलपर जावेद खत्री ने दावा किया कि उसने पीएम मोदी के ऐप को हैक किया था और वह यूजर्स के निजी डेटा तक पहुंच बना सकता था. निजी डेटा में ईमेल आईडी और यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं. उसने कहा कि इस कवायद का मकसद केवल 70 लाख से यूजर्स के डेटा से जुड़े जोख़िम के प्रति ध्यान खींचना था.

इस युवा हैकर ने एक वेबसाइट पर बताया, "यह भारी सुरक्षा खामी है जिसे मैं बताना चाहता हूं. यदि इन खामियों पर ध्यान नहीं दिया गया तो इन 70 लाख यूजर्स की निजता दांव पर है."

यह खबर इस वेबसाइट सुबह पर प्रकाशित हुई लेकिन बाद में उसे दो घंटे बाद हटा लिया गया. बाद में इस संबंध में स्पष्टीकरण पोस्ट किया गया. बीजेपी के सूचना एवं तकनीकी के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने इस वेबसाइट को बताया, "इस ऐप में कोई निजी या संवेदनशील डेटा नहीं है. ऐप यूजर की जानकारी ऐनक्रिप्टेड मोड पर होती है. हम जावेद खत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं कि डेवेलपर ने ऐप की सुरक्षा पर बहुत ध्यान दिया है. हमने ऐप की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई सुरक्षा उपायों पर जोर दिया है."

जावेद खत्री मुंबई के घाटकोपर के एक छोटे से ऑफिस में कार्य करते हैं. एनडीटीवी ने जब जावेद से इस बारे में संपर्क किया तो शुरुआत में तो उसने ऐप को क्यों हैक किया, यह बताने में उत्सुकता दिखाई, लेकिन बाद में उसने मोबाइल संदेश भेजा कि ऐप की 'खामियों' को ऐप टीम ने दुरुस्त कर लिया है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी ऐप, जावेद खत्री, मोदी ऐप हैक, राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक, Narendra Modi App, Javed Khatri, Modi App Hacked
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com