पुणे जिले में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बुधवार और गुरुवार को पुणे शहर और जिले में भारी बारिश हुई थी जिससे नालों, नदियों में अचानक बाढ़ आ गई. मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरने की कई घटनाएं हुई. पुणे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश या बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लापता हैं. पुणे ग्रामीण पुलिस ने कहा कि जिले में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है.
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियों की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हुई हैं. भारी बारिश होने की वजह से कई बड़ी और छोटी नदियों, बांधों और जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है.
VIDEO: बाढ़ की चपेट में आधा भारत