विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

केरल में नेवी का ग्लाइडर हुआ हादसे का शिकार, 2 नौसैनिकों की मौत

नौसेना के ग्लाइडर ने नियमित प्रशिक्षण के दौरान आईएनएस गरुड़ से उड़ान भरी थी. ग्लाइडर सुबह करीब सात बजे नौसैन्य अड्डे के पास थोप्पुमपाडी पुल के निकट हादसे का शिकार हो गया.

केरल में नेवी का ग्लाइडर हुआ हादसे का शिकार, 2 नौसैनिकों की मौत
ग्लाइड के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 नौसैनिकों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

केरल में नियमित उड़ान के दौरान रविवार सुबह एक ग्लाइडर (Glider) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नौसेना (Indian Navy) के दो कर्मियों की मौत हो गई. यह ग्लाइडर ट्रेनिंग के लिये उड़ा था, जो रविवार सुबह हादसे का शिकार हो गया. हादसे के वक्त ग्लाइडर में दो नौसैनिक सवार थे. दोनों की जान चली गई है. हादसे की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है. 

जानकारी के मुताबिक, नौसेना के ग्लाइडर ने नियमित प्रशिक्षण के दौरान आईएनएस गरुड़ (INS Garuda) से उड़ान भरी थी. ग्लाइडर सुबह करीब सात बजे नौसैन्य अड्डे के पास थोप्पुमपाडी पुल के निकट हादसे का शिकार हो गया. ग्लाइडर में लेफ्टिनेंट राजीव झा और सुनील कुमार पोएला सवार थे. उन्हें आईएनएचएस संजीवनी शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दक्षिणी नेवल कमांड ने इस हादसे में जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के गठन का आदेश दिया है.

वीडियो: भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार जंगी जहाज पर 2 महिला ऑफिसर्स की होगी तैनाती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com