विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने वाले दो और लोग गिरफ्तार

जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने वाले दो और लोग गिरफ्तार
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का फाइल फोटो...
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कथित तौर पर अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने यहां एक अस्पताल में उपचार करा रहीं जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के प्रति चेतावनी दे रखी है और अब तक 43 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इस तरह की अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि तूतीकोरीन के ओट्टापिडारम तालुक के बैंक कर्मचारी 28 वर्षीय मणि सेल्वम और पम्मल, चेन्नई के 42 वर्षीय बाला सुंदरम को केंद्रीय अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जयललिता के 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर फेसबुक और व्हाट्स एप सहित नेटवर्किंग साइटों पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, जयललिता, सोशल नेटवर्किंग साइट, जयललिता का स्वास्थ्य, चेन्‍नई, Tamil Nadu, Social Networking Sites, Chennai, Jayalalithaa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com