कोहिमा:
नगालैंड के दीमापुर में क्रिश्चन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च (सीआईएचआरएस) परिसर में हुए विस्फोट में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
पुलिस ने कहा कि सीआईएचआरएस परिसर में स्थित एक गोदाम में शाम पौने पांच बजे के करीब विस्फोट हुआ। दोनों मृतकों की पहचान प्रकाश विश्वकर्मा (40 साल) और उनकी बेटी रूथ गुरुंग के तौर पर हुई है। दोनों नेपाली समुदाय के हैं। जख्मी लोगों में रूथ के पति दीपक गुरुंग और उनका बेटा रॉबिन (चार साल) शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि पिछले छह महीने से सीआईएचआरएस में क्लीनर के रूप में काम करने वाले प्रकाश शनिवार दोपहर को काम से घर लौट गया था और कमरे में एक वस्तु के साथ देखा गया जो ग्रेनेड प्रतीत होता है। इसके फटने से उसकी और उसके बेटी की मौत हो गई। जख्मी लोगों को सीआईएचआरएस में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
पुलिस ने कहा कि सीआईएचआरएस परिसर में स्थित एक गोदाम में शाम पौने पांच बजे के करीब विस्फोट हुआ। दोनों मृतकों की पहचान प्रकाश विश्वकर्मा (40 साल) और उनकी बेटी रूथ गुरुंग के तौर पर हुई है। दोनों नेपाली समुदाय के हैं। जख्मी लोगों में रूथ के पति दीपक गुरुंग और उनका बेटा रॉबिन (चार साल) शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि पिछले छह महीने से सीआईएचआरएस में क्लीनर के रूप में काम करने वाले प्रकाश शनिवार दोपहर को काम से घर लौट गया था और कमरे में एक वस्तु के साथ देखा गया जो ग्रेनेड प्रतीत होता है। इसके फटने से उसकी और उसके बेटी की मौत हो गई। जख्मी लोगों को सीआईएचआरएस में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नगालैंड, दीमापुर, क्रिश्चन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च, सीआईएचआरएस, नगालैंड में विस्फोट, Nagaland, Dimapur, CIHRS, Dimapur Blast