औरंगाबाद:
बिहार के औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में आज दोपहर माओवादियों द्वारा सड़क के नीचे बिछाई गई बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के प्रयास में उसके विस्फोट कर जाने से दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए, जबकि ढिबरा थाना प्रभारी और सीआरपीएफ के छह अन्य जवान घायल हो गए।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एसके भारद्वाज ने बताया कि इस विस्फोट में दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए, जबकि ढिबरा थाना प्रभारी और सीआरपीएफ के छह अन्य जवान घायल हो गए।
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं