विज्ञापन

2.52 LPA का ऑफर देनी वाली कंपनी Cognizant को लेकर X पर बने मजेदार मीम्स, खास वाले यहां देखें

2.52 LPA : Cognizant को शायद ही कभी इतनी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो. इसी कारण कई बड़ी कंपनियां वेतन तो कम ही देती हैं, लेकिन इसका खुलासा सोशल मीडिया पर नहीं करतीं. जानिए, एक्स पर किस तरह के आ रहे कमेंट...

2.52 LPA का ऑफर देनी वाली कंपनी Cognizant को लेकर X पर बने मजेदार मीम्स, खास वाले यहां देखें
2.52 LPA : सोशल मीडिया पर Cognizant छाया हुआ है.

2.52 LPA :अमेरिका की कॉग्निजेंट (Cognizant) मल्टीनेशनल आईटी कंपनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. वजह हैरान कर देगी. अगर आपमें से कोई कॉग्निजेंट के बारे में न भी जानता हो और अमेरिका व मल्टीनेशनल आईटी कंपनी जान लेने के बाद आसानी से यह सोच लेगा कि वहां फ्रेशर्स को भी कम से कम 40-50 हजार रुपये तो हर महीने सैलरी के रूप में मिलते ही होंगे. मगर कॉग्निजेंट ने अपने यहां काम करने के लिए इंजीनियरों को 2.52 लाख रुपये सालाना का पैकेज का ऑफर दिया है. इसी के बाद सोशल मीडिया पर कॉग्निजेंट ट्रेंड कर रहा है. एक्स पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

वीणा जैन नाम की यूजर ने एक्स पर लिखा, "अन्य देशों में समय के साथ वेतन पैकेज बढ़ता जाता है, लेकिन भारत में यह घट रहा है... 3.2 एलपीए से 2.52 एलपीए और लोग इसे यह कहकर भी उचित ठहरा रहे हैं कि कुछ नहीं से कुछ बेहतर है."

इंडियन टेक गाइड ने तो और भी मजेदार मीम्स बनाया. उन्होंने साथ ही लिखा, कॉग्निजेंट अपने कर्मचारियों का वेतन तय करते समय बोलती होगी, इतना वेतन लेकर क्या करोगे?

वीणा जैन ने एक और मजेदार मीम्स पोस्ट किया...4 साल कॉलेज में घिसकर 10 लाख रुपये की फीस देने के बाद 2.52 एलपीए...

अमित मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, कॉग्निजेंट से तो ज्यादा सैलरी मोमो वाला देता है. इसी तरह के मीम्स से एक्स पर यूजर्स कॉग्निजेंट को शर्मिंदा कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com