
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नक्सलियों को सीआरपीएफ,डीआरजी और जिला बल के संयुक्त फोर्स ने किया गिरफतार
नक्सलियों को सीआरपीएफ,डीआरजी और जिला बल के संयुक्त फोर्स ने किया गिरफता
ये नक्सली कई घटनाओं में थे शामिल
अप्रैल महीने की 24 तारीख को सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने चिंतलनार, चिंतागुफा और बुरकापाल क्षेत्र से लगभग 12 लोगाों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. पूछताछ के दौरान नौ लोगांे ने बुरकापाल हमले में शामिल होना स्वीकार किया है.
उन्होंने बताया कि बुरकापाल हमले में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने चिंतागुफा क्षेत्र से सोढ़ी लिंगा :30 वषर्:, सोढ़ी मुडा :45 वषर्:, पोडियामी जोगा :38 वषर्:, मड़कम भीमा :18 वषर्:, रावा आयता :20 वषर्: और मड़कम सोमडू :34 वषर्: को गिरफतार किया है। जबकि चिंतलनार क्षेत्र से वेटटी माला :26 वषर्:, मुचाकी नंदा :39 वषर्: और माडवी कोसा :40 वषर्: को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली माओवादियों के दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य हैं.
पुलिस अधिकारियांे ने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस ने 10 जनमिलिशिया सदस्यों को कुकानार पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. नक्सलियों को सीआरपीएफ, डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल ने गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि यह 10 नक्सली बीते फरवरी माह की 26 तारीख को जगदलपुर सुकमा मार्ग पर कुकानार क्षेत्र में पुलिस दल पर गोलीबारी करने और दो ट्रकों में आग लगाने की घटना में शामिल थे.
अधिकारियों ने बताया कि सभी गिरफ्तार नक्सलियों को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं