उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की आशंका है. इस बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में हिमाचल सीमा पर बहने वाली टोंस नदी में बाढ़ आने से मोरी कस्बे के 20 मकान और 18 लोग बह गए. टोन्स नदी (Tons River) यमुना की सहायक नदी है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटों में हरियाणा और दिल्ली में भी यमुना का जल स्तर बढ़ने की आशंका है.
उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश जारी, कई राज्यों में बाढ़ के बने हालात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी जिले के अन्य नदियों में भी बाढ़ आई हुई है. नदियों में पानी 30 से 40 मीटर ऊंचाई पर खौफनाक मंजर पैदा कर रहा है. टोंस नदी के आसपास रहने वाले लोगो को ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं, लापता लोगों की खोज में NDRF को लगाया गया है. अगले 24 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ से उत्तराखंड तबाह हो गया था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे और व्यापक क्षति भी हुई थी.
India Meteorological Department (IMD): Heavy to very heavy rainfall likely to occur at isolated places, especially in Uttarkashi, Chamoli, Pithoragarh, Dehradun, Pauri and Nainital districts of Uttarakhand during next 24 hours. pic.twitter.com/uFIrYe9jVJ
— ANI (@ANI) August 18, 2019
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली सहित इन राज्यों में आज भारी बारिश का अनुमान, जानें अपने राज्य का हाल...
उधर, जम्मू क्षेत्र के कठुआ और सांबा जिला भी अचानक आई बाढ़ से प्रभावित है. अचानक आई बाढ़ में शनिवार को जम्मू में एक 47 वर्षीय व्यक्ति बह गया, जबकि कठुआ और सांबा जिलों में 15 लोगों को बचा लिया गया.
VIDEO: उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश समेत देश के नौ राज्यों में बाढ़ से बिगड़े हालात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं