नई दिल्ली:
देहरादून में पांच साल पहले हुए फर्जी एनकाउंटर केस में सीबीआई अदालत ने 18 में से 17 पुलिसवालों को दोषी करार दिया है। पहली बार अदालत ने इतनी बड़ी संख्या में पुलिसवाले को किसी फर्जी मुठभेड़ केस में दोषी माना है।
एमबीए के छात्र रणबीर की 2009 में पुलिसवालों ने हत्या कर दी थी और उसे क्रिमिनल साबित करने की कोशिश की थी, लेकिन सीबीआई ने इस मामले की जांच की और पाया कि ये मुठभेड़ फर्जी थी।
सभी पुलिसकर्मियों को हत्या, अपहरण और आपराधिक साजिश के दोषी साबित किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं