अरुणाचल प्रदेश में 14 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम हरिमोहन मीणा ने कहा कि उग्रवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया.

अरुणाचल प्रदेश में 14 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

प्रतीकात्मक फोटो

ईटानगर:

नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के 13 उग्रवादियों ने एक अन्य अलगाववादी समूह के सदस्य के साथ बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम हरिमोहन मीणा ने कहा कि उग्रवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया.

मीणा ने कहा, ''यह अरुणाचल प्रदेश पुलिस के लिए एक ऐतिहासिक सफलता है. पुलिस के ठोस , अथक प्रयासों और मानवीय दृष्टिकोण के कारण उग्रवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए राजी हुए.''

एसपी ने कहा कि हथियार डालने वाले उग्रवादियों में एनएससीएन (के-वाईए) की एक महिला और पूर्वी नगा राष्ट्रीय सरकार (ईएनएनजी) की एक सदस्य शामिल है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे पहले कई ''प्रभावशाली'' उग्रवादी नेताओं ने भी जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है और वे क्षेत्र में सक्रिय भूमिगत संगठनों को झटका देते हुए मुख्यधारा में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

राज्यसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक कुल 27 सांसद हो चुके निलंबित
कांग्रेस नेता की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी परहंगामा, सोनिया गांधी ने कहा - "वह माफी मांग चुके हैं..."
"हम सभी के लिए अपमान...." : बंगाल के मंत्री के 'करीबी' के घर से करोड़ों रु. मिलने पर TMC के प्रवक्ता

ये भी देखें-अधीर रंजन चौधरी के बयान पर दोनों सदनों में बीजेपी का हंगामा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)