विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के 110 मुस्लिम उम्मीदवार जीते

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के 110 मुस्लिम उम्मीदवार जीते
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: गुजरात में हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में कुल 110 मुस्लिम उम्मीदवार भाजपा के टिकट पर विजयी हुए हैं। इन नए विजयी मुस्लिम भाजपा उम्मीदवारों के साथ ही विभिन्न स्थानीय निकायों में भाजपा का मुस्लिम प्रतिनिधित्व अब 180 हो गया है। हालांकि आम तौर पर इस चुनाव नतीजे को भगवा दल के लिए झटका ही माना जा रहा है।

कच्छ जिले में सबसे अधिक उम्मीदवार जीते
यहां उल्लेखनीय बिंदु सोफिया जाहिद दल का है जो भाजपा के टिकट पर राजकोट सिटी में पार्षद का चुनाव जीतने वाले पहले मुस्लिम उम्मीदवार हैं। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सूफी एमके चिश्ती ने एक बयान कहा है, ‘हमारी पार्टी ने इस चुनाव के लिए 335 मुस्लिम उम्मीदवारों को अधिकृत किया था। उनमें से 110 विभिन्न सीटों पर चुनाव जीते। सबसे अधिक मुस्लिम उम्मीदवार 20 कच्छ जिले और गिर सोमनाथ में 11 मुस्लिम उम्मीदवार जीते। ’ छह नगर निगमों, 31 जिला पंचायतों, 230 तालुक पंचायतों और 56 नगरपालिकाओं में चुनाव हुए थे।

ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस विजयी
कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में 31 जिला पंचायतों में तथा 230 तालुक पंचायतों में से 110 में 21 में विजयी रही। भाजपा का शहरी क्षेत्रों में पकड़ बनी रही और उसने सभी छह नगर निगमों और 56 में से 40 में जीत दर्ज की। चिश्ती ने कहा, ‘इस चुनाव से पहले हुए उपचुनावों में हमारे 125 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 70 विजयी हुए। इस प्रकार भाजपा पाषर्दों की संख्या अब 180 हो गई।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, स्थानीय निकाय चुनाव, बीजेपी के 110 मुस्लिम प्रत्याशी जीते, Gujrat, Gujrat Local Bodies Election, BJP, 110 Muslim Won
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com