विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2022

गुजरात में कोरोना के 1069 नए मामले, चार जून के बाद पहली बार आंकड़ा एक हजार के पार

गुजरात में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई, महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,119 पर पहुंच गई

गुजरात में कोरोना के 1069 नए मामले, चार जून के बाद पहली बार आंकड़ा एक हजार के पार
प्रतीकात्मक फोटो.
अहमदाबाद:

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1069 नए मामले सामने आए. पिछले साल चार जून के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमण का दैनिक मामला एक हजार के पार पहुंचा है. चार जून को यह आंकड़ा 1120 था. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,32,801 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई है जिसके बाद इस महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,119 पर पहुंच गई है .

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 103 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8,18,755 हो गई है. उन्होंने बताया कि गुजरात उपचाराधीन मरीज 3,297 हैं जिनमें से 11 मरीज गंभीर हैं.

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि आज राज्य में 1.52 लाख लोगों को कोरोना वायरस निरोधक टीका लगाया गया जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 8.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी है .

पड़ोसी दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव में दो और लोगों के संक्रमित होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,670 हो गई है . इस केंद्र शासित प्रदेश में चार लोग उपचारधीन हैं 10,662 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि चार लोगों की मौत हो गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com