विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2012

बंगाल के अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में नवजात शिशुओं के मरने का सिलसिला फिर शुरू हो गया। मालदा जिले में स्थित मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में सोमवार से अब तक 10 शिशुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही शनिवार से अब तक कुल 25 शिशुओं की मौत हो चुकी है।

पीड़ित परिजनों ने मौत का कारण अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को बताया है। लेकिन अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शिशु पहले से ही चिंताजनक हालत में यहां लाए गए थे।

अस्पताल के अधिकारी उच्छल कुमार भद्रा ने बताया, "सोमवार रात से अब तक 10 शिशुओं की मौत हो चुकी है। शनिवार से अबतक 25 शिशुओं की मौत हुई है।"

उन्होंने मौत का कारण अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के दावे को खारिज कर दिया। भद्रा ने कहा, "गम्भीर हालत में जितनी संख्या में बच्चों को हमारे पास लाया गया था वह हमारी क्षमता से बहुत अधिक था। इसके अलावा शिशु मरणासन्न अवस्था में थे। हमारी तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई है।"

उन्होंने तापमान में गिरावट एवं शिशुओं के कम वजन को भी मौत का कारण बताया। उधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने टिप्पणी से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
बंगाल के अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com