विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

असम के तिनसुकिया में पुलिस गोलीबारी के चलते गिरा हाईवोल्टेज तार, 10 लोगों की झुलसकर मौत

असम के तिनसुकिया में पुलिस गोलीबारी के चलते गिरा हाईवोल्टेज तार, 10 लोगों की झुलसकर मौत
पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारी भीड़ को काबू करने के लिए गोलीबारी करनी पड़ी
गुवाहाटी: असम के तिनसुकिया जिले में पुलिस गोलीबारी के चलते एक हाईवोल्टेज तार लोगों पर गिर गया। इस तार की जद में आने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लाठी और हसियां लिए लोगों ने पुलिस थाने पर धावा बोल वहां तोड़ फोड़ किया, जिसके बाद लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में फायरिंग की। कुछ गोलियां ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में जा लगी, जिससे वह टूट कर लोगों पर जा गिरा।

इस घटना में नौ लोगों की तो मौके पर ही मौत गई, जबकि एक ने तिनसुकिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। इलाके के वरिष्ठ अधिकारी अर्धसैनिक दस्ते और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि ये लोग हत्या के एक मामले में तीन दिन पहले गिरफ्तार दो आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग कर रहे हैं, ताकि वे 'तत्काल न्याय' कर सकें। अधिकारी फिलहाल हालात को काबू करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि हत्या की यह वारदात तीन दिन पहले की है, जहां परिवार के तीन सदस्यों- बाप, बेटे और बहू को अगवा कर लिया गया था। हालांकि युवक को अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में दोनों ससुर, बहू की लाश मिली। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उचित कदम उठाने को कहा। वहीं सिंह ने तत्काल असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से बातचीत की, जिन्होंने सिंह को स्थिति से अवगत कराया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तिनसुकिया जिले में बिजली का तार गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया।' पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री ने घायल हुए लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी से स्थिति के बारे में बातचीत की।' इसमें कहा गया है कि गृहमंत्री ने तुरंत असम सरकार से संपर्क किया और सरकार को इस संबंध में उचित कदम उठाने को कहा।

वहीं गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि सिंह ने गोगोई से बातचीत की जिन्होंने सिंह को पांगेरी की स्थिति से अवगत कराया। 'बताया जाता है कि स्थिति नियंत्रण में है।' (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, तिनसुकिया, पुलिस गोलीबारी, हाईवोल्टेज, Assam, Tinsukia, Cable Fall
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com