हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए सात मई से 16 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. प्रवक्ता ने बताया कि ‘कोरोना कर्फ्यू' लगाने का फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जलापूर्ति और सफाई क्षेत्र को इससे छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि निर्माण स्थलों, बागवानी, कृषि और अन्य परियोजनाओं पर काम चालू रहेगा जबकि 31 मई तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
अधिकारी ने बताया कि सरकारी और निजी परिवहन वाहनों को 50 प्रतिशत क्षमता से चलाने की अनुमति होगी और अंतर-राज्यीय परिवहन सेवाएं भी जारी रहेंगी. उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत काम करेंगे. अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया और सभी विद्यार्थियों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सुझाए नियमों के तहत 11वीं कक्षा में प्रोन्नति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी.
जानिए देश के किस राज्य में कितने दिनों तक का लॉकडाउन
कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर लगाम कसने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने की मांग के बीच भारत के बड़े हिस्से में इस तरह की पाबंदियां अलग-अलग समय अवधि के लिए जारी हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी पाबंदियों का ब्यौरा --
दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यह दस मई तक जारी रहेगा.
बिहार : चार मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया.
उत्तर प्रदेश : सप्ताहांत लॉकडाउन दो और दिनों के लिए बढ़ाकर बृहस्पतिवार तक किया गया है.
हरियाणा : यहां तीन मई से सात दिनों के लिए लॉकडाउन है. इससे पहले नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया था.
ओडिशा : पूरे राज्य में पांच मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.
राजस्थान : 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं.
कर्नाटक : 27 अप्रैल की रात से 12 मई तक लॉकडाउन लगा है.
झारखंड : 22 अप्रैल से छह मई तक लॉकडाउन है.
छत्तीसगढ़ : यहां जिलाधिकारियों को लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाने की अनुमति है, जो पांच मई को समाप्त हो रहा है.
पंजाब : यहां सप्ताहांत लॉकडाउन जैसे उपायों के अलावा व्यापक पाबंदियां हैं और 15 मई तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.
मध्यप्रदेश : यहां सात मई तक ‘‘कोरोना कर्फ्यू'' लागू है जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति है.
गुजरात : 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है. इसके अलावा आवाजाही एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होने से मनाही है.
महाराष्ट्र : इसने पांच अप्रैल को निषेधाज्ञा के साथ कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन और लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगाई थीं. पाबंदियां बाद में 15 मई तक बढ़ा दी गईं.
क्या कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन ही जरूरी? बता रही हैं अंजलि इस्टवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं